बुद्धा ट्रस्ट के श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन

संस्था के वित्त सचिव सुप्रिया भारती के सहयोग से उद्घाटन के दौरान 30 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, कलर पेंसिल एवं फोल्डर का वितरण किया गया। 

बुद्धा ट्रस्ट के श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन

31 मार्च 2024 : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर के तत्वाधान में श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सी.आई.पी. के सीनियर लाइब्रेरियन एवं भारत विकास परिषद रांची महानगर शाखा के सदस्य जितेंद्र कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर ओबर गांव में किया गया। जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाल्यकाल से ही बच्चों में अच्छे संस्कार जगें तथा दिव्यता का झरना उनके जीवन में बहे, ऐसा करने से हर बच्चा बड़ा होकर समाज और देश के लिए समर्पित होगा। 

ट्रस्ट के संस्थापक भारत भूषण ने कहा कि बच्चों में ज्ञानार्जन के साथ माता पिता, मातृभूमि, देश, अपनी सभ्यता एवं संस्कृति और पूर्वजों को लेकर माननीय एवं पूजनीय भावना जागृत होना आवश्यक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रबीन ने कहा कि संस्कार केंद्र की सहायता से बच्चों में अच्छे बुरे कार्य को समझने और स्वच्छता आदि के संस्कार भी भरे जाएंगे। 

बुद्धा ट्रस्ट के श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटनभारत विकास परिषद रांची महानगर शाखा के सदस्य सरोज कुमार मित्तल ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रारंभिक में ही  संस्कार केंद्र की सहायता से प्रेम एवं करुणा का भाव होने के साथ-साथ जीव-जंतुओं और पेड़ों के प्रति भी दया का भाव जागृत करने की जरूरत है। 

संस्था के वित्त सचिव सुप्रिया भारती के सहयोग से उद्घाटन के दौरान 30 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, कलर पेंसिल एवं फोल्डर का वितरण किया गया। 

संस्कार केंद्र के अध्यक्ष श्याम सुंदर बेदिया ने कहा कि संस्कार केंद्र के कार्य से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर बेदिया ने किया। मौके पर वार्ड पार्षद गायत्री देवी एवं संस्था के सदस्य सावित्री कुमारी एवं चारवा भक्त उपस्थित रहे।

 

Join for Novel work
Lord Gutam Buddha Trust Whatsapp Group


Events : LGBT, Kokar

  Free Computer Training 
  Free Mathematics Classes
  Kshitij Karyakram
  Medical Camp for Women
  Cloth / Blanket Distribution

 Orphans Program
  Makar Sankranti
  Stationay Distribution
  Diwali Gift Distribution
  Cultural Events
  Holi Gift Distribution

 Workshop & Seminar
  NEP 2020
  E-Governance
  Digital Content Creation

Latest News Updates

Event Gallery of Lord Gautam Buddha Trust