सामाजिक कार्य के लिए सम्मान - 2023 डॉ बालेश्वर नाथ पाठक को
रांची, 16 जनवरी : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर एवं अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “ सम्मान - 2023 ” के तहत डॉ बालेश्वर नाथ पाठक जी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
डॉ बालेश्वर नाथ पाठक गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर मोराबादी रांची में आचार्य एवं उप प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवा दिया। अवकाश प्राप्त के बाद उसी विद्यालय में 2 साल तक उपसचिव के पद पर कार्यरत रहे एवं रांची जिला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संयोजक के पद पर भी सेवा दिया। अध्यात्म में मानव जीवन को सार्थक बनाने हेतु विहंगम योग में रांची जिला का प्रधान संयोजक, झारखंड का समन्वयक मंत्री एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दिया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के अंतर्गत भारतीय भाषा मंच का प्रदेश संयोजक पर भी अपनी सेवा दीया।
समाज में धर्म की स्थापना हेतु जगह जगह पर भागवत कथा एवं शिव पुराण के माध्यम से हिंदुत्व की संस्कृति का प्रचार प्रसार का कार्य डॉ बालेश्वर नाथ पाठक का जारी है। समाज के प्रति अपने जीवन को समर्पित कर लोगों की सेवा में अधिकतम समय देने का प्रयास करते हैं। कर्मकांडी होने के कारण लोगों के बीच में इनकी लोकप्रियता काफी है। अपनी सहज स्वभाव के कारण सभी समाज के लोग इनका आदर और सत्कार करते हैं।
इन उपलब्धियों को देखते हुए डॉ बालेश्वर नाथ पाठक जी को इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण पांडे के हाथों “सम्मान 2023” प्रदान किया गया। मौके पर लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट के संस्थापक भारत भूषण, किशोरी शाह एवं राम जी पांडे उपस्थित थे।