राष्ट्रगान से राष्ट्रभक्ति जगाना ही उद्देश्य : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट
लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट के तत्वाधान में आर्थिक पिछड़े, अनाथ एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच गर्म कपड़े, पढ़ाई लिखाई के समान एवं नाश्ता का पैकेट 18 दिसंबर दिन रविवार समय 12:30 से रांची के शहेदा स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में बांटा जाएगा।
समान वितरण के साथ-साथ उस दिन दिव्यांग बच्चों के बीच कल्चरल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चे राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रगान में जिन बच्चों का परफॉर्मेंस अच्छा होगा उन बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान के सदस्य एवं लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करना एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं मानव आर्य जी एवं संस्था के सदस्यगण।