रोजगार एवं स्वरोजगार में युवाओं के सहयोग हेतु राम जी पांडे को मिला सम्मान 2023
राम जी पांडे शुरुआती दौर से ही लोगों की सहायता करते आ रहे हैं, युवाओं के रोजगार एवं व्यवसाय का चिंतन करते हुए अपनी सूझबूझ और बुद्धि का उपयोग कर सैकड़ों युवाओं को रोजगार एवं व्यवसाय कराने में सहयोग किए हैं।
रांची, 26 जनवरी : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर एवं अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “ सम्मान - 2023 ” के तहत राम जी पांडे जी को रोजगार एवं स्वरोजगार में युवाओं के सहयोग हेतु अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
राम जी पांडे जी का जन्म 01 दिसंबर 1953 को अविभाजित बिहार में नालंदा जिले के एक छोटे से गांव अकइर (Akair) में हुआ। यह बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के विद्यार्थी रहे। लोगों की सहायता करना इनको बचपन से ही पसंद है। इसी गुण के कारण यह जहां भी रहे लोगों के प्रिय बन कर रहे। यह जहां भी काम किए लोग आज भी इन्हें याद करते हैं। सन 1976 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ज्वाइन किया और नवंबर 2013 तक अपनी सेवा प्रदान किए। इस दौरान लोगों की सेवा की, साथ ही साथ अपने हंसमुख स्वभाव के कारण लोगों के दिलों में अपना जगह बनाया। जिन्हें भी किसी तरह की परेशानी होती थी, वे लोग बेधड़क इनके पास आकर सहायता लेते थे। निशुल्क सेवा देना इनकी प्राथमिकता थी। इसी सेवा के कारण लोग इनसे जुड़ते गए और सामाजिक क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ती गई।
खासकर युवा वर्ग रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए अक्सर आकर मिला करते थे । इसी दौरान इन्होंने करीब 200 से ज्यादा युवाओं को रोजगार में सहयोग किया एवं करीब 300 से ज्यादा युवाओं को व्यवसाय शुरू करने में सहयोग किया। आज भी यह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और समाज के समृद्ध व्यक्ति एवं जरूरतमंद लोगों के बीच की कड़ी है। इन के माध्यम से लोग एक दूसरे से संपर्क करते हैं और उस समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाते हैं। वर्तमान में यह महिलाओं के प्रशिक्षण पर और स्वरोजगार पर अपनी नई कदम बढ़ाने जा रहे हैं।
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य को निभाते हुए सतत बढ़ने वाले ऐसे व्यक्ति को 26 जनवरी 2023, गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोजगार और स्वरोजगार में युवाओं के सहयोग हेतु इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण पांडे के हाथों “सम्मान 2023” प्रदान किया । मौके पर लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट के संस्थापक भारत भूषण, एवं रवि कुमार उपस्थित थे।