आर्थिक पिछड़े बच्चियों को वस्त्र दिया गया : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट
लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट की टीम ने चूना भट्टा, कोकर से आर्थिक पिछड़े बच्चों का चयन किया एवं चयन के पश्चात बुद्धा ट्रस्ट के नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र में बुलाकर उन लोगों का नाप लिया गया। सावित्री कुमारी एवं अंजली कुमारी ने मिलकर बच्चियों का वस्त्र बनाया। बड़ी बच्चियों को सूट, पैजामा और दुपट्टा एवं छोटे बच्चियों को फ्रॉक दिया गया।
01 मई, 2024 : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के तत्वाधान में नि: शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध साइंस एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट चुना भट्टा, कोकर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध ट्रस्ट के वित्तीय सचिव सुप्रिया भारती ने सरस्वती वंदना से किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र परपुष्प अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद नाथ ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक माह होना चाहिए। विशिष्ट तिथि के तौर पर शशि भूषण पांडे जी ने कहा कि संस्था के द्वारा ऐसे कार्य से समाज के लोग लाभान्वित होते हैं। जी.पी. सिंह जी ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज के समृद्ध और बुद्धिजीवी लोगों का समूह है। इसके प्रत्येक सदस्य समाज के प्रति समर्पित हैं और आर्थिक पिछड़े परिवारों के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं। ट्रस्ट के संस्थापक भारत भूषण ने कहा कि ईश्वर ने जो जीवन दिया है इसे सार्थक करने का समय सबके पास है। समाज के प्रति अपने दायित्व को समझें और आगे आकर कार्य करें। जीवन में शांति चाहते हैं तो लोगों की सहायता करें। आपका जीवन खुद व खुद सुखमय और खुशहाल हो जाएगा।
लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट की टीम ने चूना भट्टा, कोकर से आर्थिक पिछड़े बच्चों का चयन किया एवं चयन के पश्चात बुद्धा ट्रस्ट के नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र में बुलाकर उन लोगों का नाप लिया गया। सावित्री कुमारी एवं अंजली कुमारी ने मिलकर बच्चियों का वस्त्र बनाया। बड़ी बच्चियों को सूट, पैजामा और दुपट्टा एवं छोटे बच्चियों को फ्रॉक दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण कुमार, चारवा भगत, मनीष कुमार एवं किरण कुमारी उपस्थित रही।